राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ व राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया आयोजित
राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ व राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत कार्यक्रम किया गया आयोजित

राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ व राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत आज नैनीताल से पधारे जे जे स्कूल ऑफ आर्ट्स मुम्बई से प्रशिक्षित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार श्री जगदीश पाण्डेय ने नैनीताल का ही दृश्य बनाकर सबको चौका दिया। श्री पांडेय को वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत के विभिन्न महानगरों में उनकी कला प्रदर्शन के लिए किया किया गया । जिसमे अमृतसर पंजाब,धर्मशाला हिमांचल ,दिल्ली हाट ।अल्मोड़ा,पन्तनगर उत्तराखंड आदि में अपनी कला प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया।। इस अवसर राज्य ललित अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य व डी ए वी इण्टर कॉलेज के कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने अंको व अक्षरों के माध्यम से विभिन्न पशु पक्षियों के चित्र बनाने सिखाये। तथा जल रंगों से खूबसूरत दृश्य चित्र बनाना सिखाया।
मुजफ्फरनगर की युवा चित्रकार दिनेश कुमारशर्मा ने कैनवस पर नारी शक्ति विषय लेकर सुन्दर कलाकृति उकेरी।
सहारनपुर से आये योगेश जो कि छात्र चित्रकार है उन्होंने ग्रामीण दृश्य का चित्र कागज पर उकेरा।
अनुराधा वर्मा ने व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला में आँग्ल भाषा का प्रयोग किस प्रकार करते है,बताया इस अवसर पर इकरा सैफी, शिवांगी राजश्री , मूक और बघिर छात्रा कुo पीहू तान्या ठाकुर कनक आर्या, अक्षय कुमार, सागर कल्याण, राजन कुमार आदि ने सुन्दर सुन्दर दृश्य चित्र बनाकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक अनिल कुमार ने सभी छात्र छत्राओं को कला सम्बन्धित विभिन्न जानकारी देते हुए कहा कि इस केम्प के दौरान बनाई कृतियों की कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी । इसअवसर पर राहुल शर्मा जी संगीत की धुन सुख के हम सब साथी गाकर मन मोह लिया।। अनुराधा वर्मा ,प्रमोद कुमार वर्मा।धीरसिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
संचालन ललित कला अकादमी के सदस्य प्रवीण कुमार सैनी ने किया।