उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर

नैनीताल बैंक के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बैंक स्टाफ द्वारा मनाया गया स्वर्ण शताब्दी वर्ष

नैनीताल बैंक के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बैंक स्टाफ द्वारा मनाया गया स्वर्ण शताब्दी वर्ष

आज दिनांक 30 जोलाई 2022 को दि नैनिताल बैंक लि० के स्वर्ण जयन्ति वर्ष के उपलक्ष मे बैंक के सभी ग्राहकों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बैंक परिसर कोर्ट रोड, मुजफफर नगर में एकत्रित होकर स्वर्ण जयन्ति वर्ष का आयोजन किया गया। दिनाँक डो जोलाई 1922 के दिन भारत देश कि स्वतन्त्रता के महान पुरोधा गोविन्द बल्लभ पंत ने लाला परमा शाह एवं श्री मथुरादास पांडेय के सहयोग से देश मे स्वदेशी बैंको की स्थापना की नीति को मद्देनजर रखते हुए देश के हिमालयी क्षेत्र के व्यवसायिक एवं आद्योगिक विकास को वित्तीय सेवायें प्रदान करने के लिये दि नैनिताल बैंक लिए की स्थापना प्रारंभिक रूप से नैनिताल एंग हल्दवानी में प्रारम्भ की थी जो आज देश भर के नगरो एवं शहरों में में अपनी सेवा प्रदान कर रहे है। स्वर्ण जयन्ति वर्ष के उपलक्ष में बैंक ने शहर के सर्कुलर रोड स्थित सेवा समिति, निकट छोटू राम डिग्री कालेज में वचित बच्चों के बीच उनको प्रात्साहन हेतु उपहार वितरित किये एवं वचित महिलाओं जो सिलाई कढ़ाई एव व्यूटिशियन का प्रशिक्षण उक्त सेवा समिती में प्राप्त कर रही है के बीच सिलाई कढ़ाई एवं व्यूटिशियन किट उपहार स्वरूप प्रदान की गई। स्वर्ण जयन्ति उपलध में बैंक के शाखा प्रबन्धक श्री पंकज तेजयान तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों में भी भानू प्रताप, श्री वैभव भारद्वाज, श्री सुनील शर्मा श्री विनीत सिंह, श्री आनन्द मणी श्री मंगल चन्द्र दीपक उपस्थित रहे तथा पूर्व कर्मचारियों में कीर्ति वर्धन, श्री अनुज माहेश्वरी, निमिल पते आदि उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!