मुजफ्फरनगर

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण। 02 शातिर चोर अभियुक्त व चोरी का माल खरीदने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी गये आभूषण, 97000/- रुपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण। 02 शातिर चोर अभियुक्त व चोरी का माल खरीदने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी गये आभूषण, 97000/- रुपये नगद व अवैध शस्त्र बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 03.08.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बन्द पडे मकान में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण व चोरी का माल खरीदने वाले अभियुक्त को शाहबुद्दीनपुर रोड पर डबल टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 97000 रूपये नकद, 01 हार पीली धातू, 01 जोडी झुमके पीली धातू, 01 जोडी पाजेब सफेद धातू, 02 जोडी बिछुए सफेद धातू व 02 नाजायज चाकू बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 30.07.23 को वादी राकेश धीमान निवासी रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि मौहल्ला रामपुरी स्थित मेरेे बन्द मकान मे अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजा तोडकर नगदी व आभूषण चोरी कर लिए गए हैं। वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा दिनांक 03.08.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्त व 01 चोरी का माल खरीदने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण किशनपाल व रमेशपाल द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.07.23 को हमने अपने तीसरे साथी सुनील पाल पुत्र जयप्रकाश निवासी कुताना रोड नहरबाई थाना बडोत जिला बागपत के साथ मिलकर मौहल्ला रामपुरी मे बन्द मकान की पहले से रैकी कर चोरी की थी जिसमे हमे 45000 रूपये कैश व सोने चाँदी के आभूषण मिले थे। हमारे द्वारा चोरी किए गए आभूषणों को संजय (ज्वैलर्स) को 1.5 लाख रूपये मे बेच दिया गया था और पैसों को आपस में बांट लिया था। संजय(ज्वैलर्स) से पूछताछ पर बताया कि ये लोग मुझे चोरी का सामान बेचते थे जिसके बदले मैं इन्हे अच्छा मुनाफा देता था। गिरफ्तार अभियुक्तगण के तीसरे साथी सुनील पाल उपरोक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं, शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* किशनपाल पुत्र मामचन्द निवासी गाजेवाली पुलिया थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
*2.* रमेशपाल पुत्र मलखान निवासी मौहल्ला शाकुम्भरी विहार निकट बेहट अड्डा थाना बेहट सहारनपुर।
*3.* संजय पुत्र जगरोशनलाल निवासी म0न0 41/07 मौहल्ला आबकारी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी का विवरण-*
*1.* 97000/- रूपये नगद।
*2.* 01 हार पीली धातू।
*3.* 01 जोडी झुमके पीली धातू।
*4.* 01 जोडी पाजेब सफेद धातू।
*5.* 02 जोडी विछुए सफेद धातू।
*6.* 02 नाजायज चाकू।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 देवा सिंह थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0121 रोहताश कुमार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 590 अनिल कुमार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 70 शिवओम भाटी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1913 मौ0 इस्फाक थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2043 विनीत कुमार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1057 विमल कुमार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!