मंत्री बेबी रानी मोर्या,महिला कल्याण, बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई विभागीय समीक्षा बैठक*
मंत्री बेबी रानी मोर्या,महिला कल्याण, बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई विभागीय समीक्षा बैठक*

निरीक्षण भवन,लोक निर्माण विभाग, मुजफ्फर नगर में मंत्री बेबी रानी मौर्य, महिला कल्याण, बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक की गई। मुजफ्फरनगर आगमन पर मंत्री बेबी रानी मौर्य का उपजिलाधिकारी, सदर परमानंद झा , जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार एवम बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार, महिला थाना प्रभारी ज्योति यादव द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंत्री द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संतोष शर्मा, बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार, प्रभारी महिला थाना श्रीमती ज्योति यादव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राहुल एवम श्री दिग्विजय सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा महिला कल्याण, एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार कराऐ तथा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को हर संभव पहुंचाया जाए। बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव द्वारा माननीय मंत्री जी को सम्मान प्रतीक भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री सचिन कुमार द्वारा समीक्षा बैठक/भ्रमण कार्यक्रम की व्यवस्थाएं पूर्ण की गई।