
थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर
*कब्जे से अवैध शस्त्र, मोटरसाइकिल व चोरी का लोहा स्क्रैप बरामद*
अवगत कराना है कि दिनांक 17.06.2022 की रात्रि को थाना सिखेडा पुलिस द्वारा 05 चोर अभियुक्तों को जंगल ग्राम निराना ईख के खेत से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-*
*1.* चौना उर्फ सलीम पुत्र शरीफ निवासी ग्राम नई बस्ती निराना थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर
*2.* जुल्लू उर्फ जुल्फकार पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम निराना थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर
*3* फुरकान पुत्र महबूब निवासी ग्राम निराना थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर
*4.* मौसीन पुत्र अनीस निवासी निराना थाना सिखेडा मुजफ्फरनगर
*5.* इनाम पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला फ्रेन्डस् कालोनी गली न0 02 मीरापुर थाना मीरापुर मुजफ्फरनगर
*बरामदगी-*
*1.* 03 तमंचा मय 03 जिन्दा कार0 12 बोर
*2.* 02 चाकू
*3.* 01 अपाचे मोटर साईकिल बिना नम्बर
*4.* 01 हीरो सुपर स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर
*5.* 19 पम्प लोहा स्क्रैप (वजन लगभग 03 किवंटल)
*नोटः-* अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वो चमडा फैक्ट्री ग्राम निराना में चोरी की योजना बना रहे थे। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद लोहा स्क्रैप त्रिवेणी फैक्ट्री से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सिखेडा पर पूर्व में अभियोग पंजीकृत है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*