*थाना खतौली पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 55 हजार रूपये बरामद*
*थाना खतौली पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 55 हजार रूपये बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.12.2024 को थाना खतौली पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त योगेश व परविन्दर को गंग नहर पटरी दूधली कट के पास से तथा अभियुक्त अजय उर्फ लुक्का व सतीश को बन्द पडी सीमेण्ट फैक्ट्री गंग नहर पटरी जंगल ग्राम खेडी रांगडान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 55 हजार रूपये नगद बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 30.11.2024 को वादी/मृतक वंश तंवर पुत्र संजय तंवर निवासी ग्राम लोहडडा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को अवगत कराया गया कि वह अपने दोस्त आदित्य पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम टिटौडा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर के साथ अपनी स्पेलण्डर मोटर साईकिल से जा रहा था। मोटर साईकिल को स्वयं चला रहा था तथा ग्राम सरधन में मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मारने की नीयत से मेरे पेट में गोली मार दी। इस सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 479/2024 धारा 109 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घायल वंश तंवर की दौराने उपचार मृत्यु हो जाने के कारण धारा 109 बीएनएस को धारा 103(1)/61(2)क बीएनएस में तरमीम किया गया तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु थाना खतौली पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों तथा सर्विलांस की मदद से आज दिनांक 14.12.2024 को उक्त हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम/पताः-*
*1.* अजय उर्फ लुक्का पुत्र जिले सिहं निवासी ग्राम खेडी रांगडान थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* सतीश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम कपसाड थाना सरधना जिला मेरठ ।
*3.* योगेश पुत्र राज सिहं निवासी ग्राम खेडी रांगडान थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* परविन्द्र पुत्र कलाराम निवासी ग्राम खेडी रांगडान थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*वांछित अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* बबीता पत्नी सतेन्द्र निवासी नरायणा दिल्ली।
*2.* उपेन्द्र पुत्र नवल निवासी खेडा रांगडान थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* सूरज पुत्र जसवीर निवासी ग्राम कपसाड थाना सरधना, मेरठ।
*बरामदगी -*
✅ 55 हजार रूपये।
*हत्या का कारण-* मृतक वंश अपने पिता की इकलौती संतान था, जिसके नाम करीब 100 बीघा जमीन है। मृतक वंश की 03 बुआ हैं जिनमें से बडी बुआ बबीता जो नारायणा दिल्ली में रहती है, ने इस सम्पत्ति के लालच में अपनी बुआ तारो निवासी ग्राम खेडी रांगडान के पुत्र योगेश के साथ वंश की हत्या कर सम्पत्ति को हडपने की योजना बनायी तथा योगेश के मित्र परविन्द्र को यह लालच देते हुए कि तुम्हारे पुत्र के साथ मैं अपनी बेटी की शादी करुंगी, योजना में शामिल किया गया। इस कार्य के लिए बबीता ने योगेश व परविन्द्र को 03 लाख रुपये दिये। योगेश व परविन्द्र ने मेरठ के अपराधी सतीश से सम्पर्क किया और वंश की हत्या के लिए 03 लाख रूपये दिए। सतीश ने अपने भतीजे सूरज को इस योजना में शामिल किया तथा ग्राम खेडी, खतौली के उपेन्द्र से सम्पर्क किया जो वंश की हत्या करने के लिए तैयार हो गया। उपेन्द्र ने अपने साथ अपने ही गांव के अजय उर्फ लुक्का को इस काम के लिए तैयार किया। सतीश ने इन दोनो को 02 लाख रुपये दिये तथा 01 लाख रुपये अपने पास रख लिये। सतीश व सूरज द्वारा कई दिनो तक वंश की रैकी की तथा दिनांक 30.11.2024 को उपेन्द्र व अजय उर्फ लुक्का मोटरसाईकिल से आये तथा सरधना मोड (बुढाना खतौली मार्ग) पर खडे हो गये। वंश अपने मित्र आदित्य के साथ घर से निकला तो सूरज ने इसकी सूचना सतीश को दी ओर जब वंश ने सठेडी पार किया तो सतीश ने इसकी सूचना उपेन्द्र को दी। जैसे ही वंश सरधना मोड से ग्राम सरधन की ओर बढा तो सरधन गांव में घुसने से ठीक पहले अजय उर्फ लुक्का जो मोटरसाईकिल चला रहा था ने मोटरसाईकिल वंश के बगल में लगा दी तथा मोटरसाईकिल पर पीछे बैठे उपेन्द्र ने वंश को तमंचे से गोली मारी और फरार हो गये। गोली लगने से घायल वंश उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दौराने उपचार उनकी मृत्यु हो गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त सतीश उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 479/2024 धारा 109 बीएनएस से तरमीम धारा 103(1)/61(2)क बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
2. मु0अ0सं0 122/2009 धारा 302/326/120बी भादवि थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
3. मु0अ0सं0 780/2010 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्र0नि0 बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*2.* नि0 नरेन्द्र सिहं थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*3.* उ0नि0 मनोज शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 641 मुनीश शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*5.* का0 63 निरोत्तम थाना खौतली, मुजफ्फरनगर ।
*6.* का0 1071 अलीम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर ।
*7.* का0 1336 शौबीर थाना खतौली, मुजफ्फनरगर ।
*नोट-* वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना खतौली पुलिस टीम द्वारा सार्थक प्रयास किये जा रहे है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*