04 वांछित अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार
04 वांछित अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार

थाना तितावी, मुजफ्पफरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 20.06.2022 को थानाक्षेत्र तितावी में अभियुक्तगण द्वारा घर में घुसकर हत्या का प्रयास करने की घटना को कारित किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना तितावी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 23.06.2022 को थाना तितावी पुलिस द्वारा सूरजमल होटल के पीछे से अभियोग में वांछित 04 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1.* अभिनव उर्फ लक्की पुत्र श्रवण कुमार निवासी तितावी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मोनू पुत्र ओमपाल निवासी उपरोक्त।
*3.* दीपक पुत्र प्रवेन्द्र निवासी उपरोक्त।
*4.* आशु पुत्र सहनपाल निवासी उपरोक्त।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर(घटना में प्रयुक्त)
*2.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर(घटना में प्रयुक्त)
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*