*आगामी “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025” के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास*
*आगामी "अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025" के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास*

दिनांक 21.06.2025 को “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025” सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाएगा। इसके दृष्टिगत आज दिनांक 20.06.2025 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का रिहर्सल किया गया तथा रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में रिक्रूट आरक्षियों को योगाभ्यास कराया गया। योगाचार्य द्वारा मौजूद समस्त रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने हेतु योगाभ्यास कराया गया तथा सभी को योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते बताया गया कि योग बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है। योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, योग ना केवल मानसिक एवं शारीरिक लाभ भी प्रदान करता है, योग से रक्त संचार भी बढ़ता है। इसके साथ ही सभी को दैनिक जीवन में योग को सम्मलित करने हेतु बताया गया।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*