विजय कुमार पूर्व जिला संयोजक बजरग दल ,निवासी आदर्श कालोनी,मुजफ्फरनगर ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के विरुद्ध फूंका बिगुल
विजय कुमार पूर्व जिला संयोजक बजरग दल ,निवासी आदर्श कालोनी,मुजफ्फरनगर ने केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के विरुद्ध फूंका बिगुल

नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं से मेरा प्रणाम।
आपसे निवेदन है कि आज जो बन्दर बाट चुनाव मै टिकटो मै मुजफ्फरनगर मै हुई है उस के शिरमोर कर्ता धर्ता दोनो मन्त्री है मैं विजय कुमार जैसे कभी सघ के स्वमसेवक के रूप मै शपत ली थी और फिर अभी तक उस शपत पर निस्वार्थ भाव से हिन्दुत्व के लिऐ लगे रहे आज की स्थिती मै दिल ने फिर निर्णय लिया है कि इन भाजपा के दोनो मन्त्रीयो सजीव बालियान और कपिल देव के खिलाफ पुरी जिन्दगी हर चुनाव मै पुरी जान लगा दुगा !पुरे छात्र जीवन मै हमने चितरन्जन स्वरूपऔर सोमान्श प्रकाश के परिवार के खिलाफ सदा लडते रहे है मुझे याद है कभी साय शाखा भीम जो भागवन्ती स्कूल ग्रेन चैम्बर स्कूल के पीछे लगा करती थी तब इन परिवारो के समर्थक हमे और छोटे छोटे बच्चो को कैसे कैसे परेशान करते थे ???आज टके की चमक के आगे हमारी पुरी जिन्दगी की सोच पर इन लोगो ने मूत दिया है हम तब तो कुछ नही थे तब भी इन से नही झूके अब तो कोई बात ही नही है आज शपत पूर्वक मै धोषणा करता हू की इन दोनो का राजनैतिक विरोध मरते दम तक करूगा !ये जो भाजपा का लोकदलीकरण व सपाई संस्करण है जो भी भाई इन का विरोध करना चाहते है उन से समर्थन की पुरी उम्मीद है और जिन स्वमसेवको को लोकदल व सपा वालो की दरी बिछाने और भोजन के पैकिट इक्ठा करने मै आन्नद होता है और जो इन का समर्थन करते है वो उन का मन ???जो इन के विरोध मै वोट डाल सकते है वो खुल कर विरोध करे जो हिन्दुत्व की सोच के हिसाब यह काम नही कर सकते उन से नोटा का आपसन पर मोहर लगाये लेकिन इन चोरो का इलाज जरूर करे ! जो भी भाई मेरे विचार से सहमत है वह सादर आमन्त्रित है जो विरोध मै है उन्हे नमस्कार हम अब पीछे नही हटेगे नगर के विकास के लिए नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रतयाशी का पूर्ण विरोध करे और जो सभासद पद पर भी पैरासुट और सपाई है उन का भी भरपुर विरोध करे विरोध मै वोट करे या वोटा का प्रयोग करे आपसे यह निवेदन आपके सहयोग की अपेक्षा यह लिख दिया है ताकी सनद रहे और वक्त जरूरत पर काम आवे ! ईश्वर मेरी मदद करे धन्यवाद विजय कुमार पूर्व जिला संयोजक बजरग दल आदर्श कालोनी मुजफ्फरनगर