*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा धूमधाम से मनाया गया नव वर्ष का कार्यक्रम*
*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा धूमधाम से मनाया गया नव वर्ष का कार्यक्रम*

मुजफ्फरनगर – महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि जानसठ रोड पर वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर के द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण एवं मां कुलदेवी लक्ष्मी महाराजा अग्रसेन जी महाराज और अमर शहीद राजा रतन चंद जी के उद्घोष के साथ नव वर्ष के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया*
*जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद गर्ग अध्यक्ष के द्वारा एवं संचालन महामंत्री शलभ गुप्ता के द्वारा किया गया* नव वर्ष २०२६ के कार्यक्रम में विशेष सहयोग महिला अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता,महिला मंत्री गुंजन गर्ग,महिला उपाध्यक्ष सुनीता ऐरन का रहा!
*विशेष प्रस्तुति विवेक कुमार के द्वारा तबला वादन से दी गई* प्रतियोगीयो द्वारा तबले की थाप के साथ महिला मंत्री गुंजन के द्वारा सत्यम शिवम सुंदरम गीत प्रस्तुत किया गया *कपल डांस कंपटीशन में* अनिल गुप्ता अनुराधा गुप्ता, अभिमन्यु गर्ग प्रतिभा गर्ग,मुकुल गोयल एवं सीमा गोयल विजई हुए जिन्हें सभा के राजेंद्र प्रसाद गर्ग एवं महामंत्री शलभ गुप्ता के द्वारा पारितोषिक उपहार देकर सम्मानित किया गया, अजय गुप्ता जी के द्वारा हास्य कविता सुनाई गई महिला सभा की उपाध्यक्ष सुनीता ऐरन के द्वारा वरिष्ठ एवं बच्चों के वर्ग में गेम खिलाए गए जिसे मनोज गुप्ता सीमा गोयल जी मुकुल गोयल विजय हुए, एकल डांस में महामंत्री शलभ गुप्ता ,अमल राजवंशी अश्विनी सिंगल के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई ।
*राजवंश सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग एवं शलभ गुप्ता ने कहा* राजवंश सभा का सफल कार्यक्रम आप सभी सदस्यों के एकजुटता के कारण सफल हो सका जिस प्रकार हमारा पुराना वर्ष हंसते गाते हुए एकता के साथ पूरा हुआ है ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आने वाला वर्ष 2026 भी समस्त वैश्य समाज के लिए उत्तम हो एवं इसी प्रकार के कार्य कार्यक्रम राजवंश सभा आयोजित करती रहे!
तबला वादक विवेक द्वारा तबले की थाप पर धुन बजाई गई जिन्हें पहचानने पर ५ सरप्राइज़ गिफ्ट बांटे गए!
अंत में सभी ने एक पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग में अंताक्षरी प्रतियोगिता हुई जो ड्रा के साथ समाप्त हुई सभी ने एक साथ हंसते गाते हुए वर्ष 2026 के स्वागत में सामूहिक डांस कर नववर्ष का स्वागत किया कार्यक्रम के उपरांत वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा द्वारा आयोजित स्वादिष्ट भोजन का आनंद सभी के द्वारा लिया गया एवं सभा के महामंत्री द्वारा सभी का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया !
मुख्य रूप से कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद गर्ग, शलभ गुप्ता एडवोकेट, अमित गुप्ता एडवोकेट, पंकज राजवंशी, भावना गुप्ता ,अवनी गुप्ता, नेहा गुप्ता ,रूपा गर्ग, वरुण गुप्ता गुंजन गर्ग, अजय गर्ग ,अंकित गुप्ता, अदिति गुप्ता, माही गुप्ता विख्यात गुप्ता ,मुकुल गोयल, सीमा गोयल, मनीष गुप्ता, प्रतिभा गुप्ता ,नीलम गोयल अनुराधा गुप्ता ,नामित सिंघल अनिल कुमार ,वीनू ऐरन, सुधीर ऐरन, सुनीता ऐरन, सुबोध ऐरन अनीता राजवंशी, वाणी राजवंशी, अमल राजवंशी ,राजेंद्र कुमार गोयल ,ममता गोयल, पंकज कुमार, श्रुति गोयल ,ज्योति गर्ग ,मनोज कुमार गुप्ता, अमित अजय गर्ग, आयुषी गुप्ता ,आलोक सिंघल,शीलू गुप्ता,आशीष गोयल,अभिमन्यु गर्ग,श्रुति गर्ग,अलका गर्ग आदि सैकड़ों राजवंश बंधु उपस्थित रहे!

