रक्षा सूत्र शिवलिंग लोकार्पण-पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर के गर्भगृह में रुद्राक्ष की माला से किया मंत्र जाप,श्री महाकाल लोक समर्पित किया, देखें पूरी वीडियो 👇
रक्षा सूत्र शिवलिंग लोकार्पण-पीएम मोदी ने पूरी श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हुए श्री महाकाल लोक समर्पित किया, देखें पूरी वीडियो 👇

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की। शिव भक्ति में रमे प्रधानमंत्री मोदी ने पुजारी पं.घनश्याम शर्मा के आचार्यात्व में भगवान महाकाल के सम्मुख बैठकर पंचोपचार, षोडषोपचार पूजन किया। इसके बाद ज्योतिर्लिंग की अर्ध परिक्रमा करते हुए कुछ देर ध्यान लगाने के बाद रूद्राक्ष की माला से मंत्र जाप किया।
रक्षा सूत्र शुभता का प्रतीक, ऊंचाई वास्तु शास्त्र सम्मत
महाकाल लोक में रक्षासूत्र से बनाए गए 16 फीट ऊंचे शिवलिंग को लेकर विद्वानों ने कहा कि रक्षा सूक्ष शुभता का प्रतीक है। यह सुरक्षा का कारक है और धर्म में एकाग्रता को बढ़ाता है। इसका लाल रंग अशुभता हटाता है, पीला ज्ञान वृद्धि करता है। हरा रंग समृद्धि देता है, नीला मानसिक अवसाद को दूर करता है। इसी तरह 16 फीट की ऊंचाई वास्तु शास्त्र से संबंधित है। 11 फीट, 13 फीट, 16 फीट के शिवलिंग शुभ माने जाते हैं। यह एक तरह से ऊध्र्वगामी शिवलिंग है, जो धर्म को बढ़ाता है।