उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेशमुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यसामाजिक

*मासूम बालक के निधन पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जताया शोक, परिवार को राहत राशि देने के निर्देश*

*मासूम बालक के निधन पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जताया शोक, परिवार को राहत राशि देने के निर्देश*

मुज़फ्फरनगर, 28 जून 2025 —
प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शेरनगर पहुँचकर गत दिनों जोहड़ मे गिरने से मासूम बालक के दुःखद निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

मंत्री कपिल देव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस कठिन समय में सरकार पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि 4 लाख रुपये की राहत राशि सोमवार तक पीड़ित परिवार के खाते में स्थानांतरित की जाए, ताकि उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार हर आपदा, दुर्घटना और संकट की घड़ी में आमजन के साथ मजबूती से खड़ी है, और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद पहुँचाने के लिए कटिबद्ध है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!