“शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ लूट के अभियोग का अनावरण”
"शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ लूट के अभियोग का अनावरण"

थाना बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर
सर्च अभियान चलाकर महज डेढ घण्टे में की 140 भेडो की बरामदगी
अवगत कराना है कि दिनांक 14.06.2021 की शाम थाना बुढाना पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई की ग्राम भसाना के जंगलों में 140 भेडो को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया तथा भेड चराने वाले व्यक्तियों के साथ मारपीट कर व हाथ-पांव बांधकर गन्ने के खेत में डाल दिया गया है।
थाना बुढाना पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया तथा तत्काल कार्यवाही करते हुए सर्च अभियान चलाया गया। लगभग डेढ घण्टे बाद सभी भेडों को बरामद कर लिया गया साथ ही 01 अभियुक्त को दौराने पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. राहुल पुत्र मैनपाल निवासी कुतुबगढ थाना-थानाभवन जनपद शामली।
बरामदगी-
1. 140 भेड (लूटी हुई)- कीमत लगभग 15 लाख
2. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस