ब्रेकिंग न्यूज़

“लूट के अभियोग का अनावरण, 03 शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार”

"लूट के अभियोग का अनावरण, 03 शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार"


थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

“लिफ्ट देकर लूट करने वाले 03 अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार”

अवगत कराना है, दिनांक 02.12.2021 की रात्रि मे थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा कार में लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए दिनांक 23.12.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तगण को शामली बाईपास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः–
1. हिटलर पुत्र लियाकत निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
2. परवेज उर्फ सोन्ना उर्फ पहलवान पुत्र अब्बास निवासी मौ0 इस्लामाबाद कस्वा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
3. आरिफ पुत्र वकील निवासी का असरफाबाद थाना रमाला, बागपत हाल पता जन्नत कालोनी कस्वा व थाना कांधला, शामली।

बरामदगी का विवरणः–
1. 02 तमंचा मय 04 जिन्दा कार0 315 बोर।
2. 3150 /- रूपये नकद ( लूट के अभियोग से सम्बन्धित)
3. 01 सुजुकी अर्टिगा कार (घटना में प्रयुक्त)
4. 01 नाजायज चाकू

नोटः- अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमने अर्टिगा गाडी मे 01 व्यक्ति को वहलना चौक से लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!