ब्रेकिंग न्यूज़

शिमला-करसोग सड़क अवरुद्ध, तत्तापानी-पंडार रोड भी भूस्खलन के बाद बंद

शिमला-करसोग सड़क अवरुद्ध, तत्तापानी-पंडार रोड भी भूस्खलन के बाद बंद

परिवहन विभाग को तत्तापानी से निहरी और पंडार की तरफ वाया चुराग होकर बसें भेजने को कहा गया है। विभाग के मुताबिक लगातार पत्थर गिरने की वजह से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही है।
लोक निर्माण विभाग के सुंदरनगर डिवीजन के तहत दो जगहों पर भारी भूस्खलन से शिमला-करसोग व तत्तापानी-पंडार सड़क मार्ग अवरूद्ध है। ठोगी में सुबह के समय भूस्खलन से शिमला- करसोग सड़क अवरूद्ध हो गई है। इसी तरह से तत्तापानी-पंडार सड़क में सरोर और भलान के बीच पहाड़ से मलबा और पत्थर सड़क पर आ गए हैं। अभी भी पहाड़ से लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिस वजह से तत्तापानी-पंडार सड़क बंद है।

लोक निर्माण विभाग ने पुलिस सहित परिवहन निगम को इस बारे में सूचित किया है। परिवहन विभाग को तत्तापानी से निहरी और पंडार की तरफ वाया चुराग होकर बसें भेजने को कहा गया है। विभाग के मुताबिक लगातार पत्थर गिरने की वजह से सड़क खोलने में दिक्कतें आ रही है। अभी दो दिनों तक सड़क खोलना संभव नहीं दिख रहा है।

वहीं लोक निर्माण सुंदरनगर के तहत ठोगी के समीप सड़क पर आए मलबे और पत्थर को हटाने के लिए जेसीबी भेजी गई है, लेकिन बड़े पत्थर आने की वजह से सड़क खोलने में करीब दो घंटे का समय लग सकता हैं। भारी बारिश से जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहे हैं जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग को भी भूस्खलन और डंगे गिरने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

कनिष्ठ अभियंता संतोष नाईक का कहना है कि शिमला-करसोग सड़क पर ठोगी के समीप मलबा और पत्थर हटाने के लिए जेसीबी भेज दी है। इस सड़क को जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सरोर और भलान के बीच अभी भी लगातार पत्थर गिर रहे हैं। जिससे तत्तापानी-पंडार सड़क को खोलने में दो दिन का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम को वाया चुराग होकर बसें भेजने के बारे में सूचित किया जा चुका है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!