ब्रेकिंग न्यूज़

होली खेलने के बाद डैम में नहाने गए तीन युवकों की मौत

होली खेलने के बाद डैम में नहाने गए तीन युवकों की मौत


भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के डैम में होली खेलने के बाद नहाने गए एक 10 वर्षीय मासूम सहित 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। होली खेलने के बाद डैम में नहाने गए 3 दोस्तों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। तीनों अलग-अलग स्थान के निवासी और आपस में परिचित थे।

दरअसल पूरा मामला कुंडीपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवर्धा के नजदीक डूब क्षेत्र का है। जहां माचागोरा डैम का बैक वाटर भरा हुआ है। कुंडाली निवासी राहुल चरपे (10) सोनपुर निवासी आकाश पिता रवि (21) और गांधी गंज निवासी सागर अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से देवर्धा काराघाट के डूब प्रभावित क्षेत्र के डैम में शाम को नहाने गए हुए थे।

वहीं इनमें से राहुल चरपे और सागर डैम में उतरकर नहाने लगे मगर पानी की गहराई अधिक होने के कारण वे दोनों डूबने लगे। इसे देख आकाश ने भी उन्हें बचाने के लिए डैम में छलांग लगा दी। मगर दोनों को बचाने की कोशिश में वह भी उन दोनों के साथ पानी में डूब गया।

बताया जा रहा है कि किनारे खड़े तीन दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई और रस्सी के सहारे उन्हें बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन तब तक वह काफी गहराई में चले गए थे। जिससे उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया और तीनों युवक पानी में डूब गए।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रस्सी के माध्यम से उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक तीनों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। उनके शव को किसी तरह से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!