*मुजफ्फरनगर – फायदे का लालच देकर कंपनी ने 24 लोगों को शिकार बनाते हुए 500 करोड रुपए की कर डाली ठगी*
*मुजफ्फरनगर - फायदे का लालच देकर कंपनी ने 24 लोगों को शिकार बनाते हुए 500 करोड रुपए की कर डाली ठगी*

आजकल भोले भाले आम जनता को लोग अपने फ्रॉड में आसानी से फास्ट जा रहे हैं और जब से इंटरनेट का प्रचलन बढ़ा है तब से इसमें और ज्यादा इजाफा हो गया है। आम जनमानस को पैसे कमाने का सुनहरा और आसान रास्ता दिखा कर फ्रॉड कंपनी उनके साथ फ्रॉड करती है इसके बाद आम आम जनता सिर्फ कार्य अधिकारियों वी कार्यालय के चक्कर ही कटता रहता है क्योंकि इस प्रकार के फ्रॉड में पुलिस प्रशासन कार्यवाहि कर आरोपी को तो पकड़ लेती है लेकिन आम जनता का डूबा हुआ पैसा वापस दिलाना बहुत मुश्किल होता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सामने आया है। जहां एक प्राइवेट कंपनी ने जैविक खाद के व्यापार में पैसा लगाकर दुगना पैसा कमाने का लालच देकर भोली भाली जनता को ठगा है।
स्टेप फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड माझीपुर ने अपने प्रमोटरों के द्वारा लोगों से संपर्क किया और जैविक खाद के व्यापार में पैसा लगाने के लिए उन्हें मना कर उनके साथ ठगी कर दी । लोगों की शिकायत के बाद एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने इस मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज किया ।
वर्मी कंपोस्ट प्लांट लगाने के नाम पर सहारनपुर की इस कंपनी ने 24 लोगों से लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया । जिसके बाद ठगी का शिकार लोगों द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई उसके बाद एसपी क्राइम ने मामला की गहनता की समझते हुए जांच की। इसके बाद थाना सिविल लाइन में स्टेप फार्मिंग इंडिया कंपनी के एमडी हाजी इकराम समेत तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया।
कंपनी द्वारा ठगी के शिकार हुए शहर की इंदिरा कालोनी निवासी राजकुमार व अन्य पीड़ितों का कहना है कि स्टेप फार्मिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड माझीपुर, पोस्ट संसारपुर सहारनपुर के एमडी हाजी इकराम ने अपनी दो और कंपनियों स्टेप्स फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं एसएफ आर्गेनिक की ओर से एक साल पहले मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम किया था। कंपनी के प्रमोटर्स जुनेद अंसारी निवासी ढंढेरा, रुड़की व गंगोह के मोहल्ला टाकान निवासी खालिद अंसारी ने लोगों को जानकारी दी थी। जिसके बाद लोक इस कंपनी की आकर्षित हुए थे और उसे बढ़ती महंगाई के दौर में एक अच्छे रोजगार की तलाश के कारण इस कंपनी में अपना पैसा लगा बैठे और ठगी का शिकार हो गए। पीड़ितों का कहना है कि उनके द्वारा शिकायत दर्ज कर दी गई है और पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि संपूर्ण जांच के बाद उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा।