मुजफ्फरनगर
एक श्याम खाटू श्याम जी के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भजन संध्या का किया गया आयोजन
एक श्याम खाटू श्याम जी के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भजन संध्या का किया गया आयोजन

जनपद मुजफ्फरनगर रुड़की रोड स्थित एक बैंकट हॉल में एक शाम खाटू श्याम के नाम नई मंडी लाडले श्याम की मित्र मंडली द्वारा मिलकर प्रथम बार आयोजित किया गया खाटू श्याम का पूरा संघा खाटू श्याम मंदिर नई मंडी से ही लाया गया है खाटू श्याम भजन संध्या में खाटू श्याम को 56 भोग लगाया गया वही फूलों की वर्षा भी की गई खाटू श्याम भजन संध्या में गायक मयंक धीमान व गायक काजल ने अपने भजनों से सभी धर्म प्रेमियों का मन मोह लिया खाटू श्याम मित्र मंडल इस वर्ष की भांति हर वर्ष खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन आगे भी इसी तरह करता रहेगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षित शर्मा रोहित कुमार गौरव शर्मा विपिन मुदित शर्मा अगम कौशिक विनोद कुमार शुभम राठी आशीष राठी विपिन कुमार विनोद कुमार दीपक धीमान आदि मौजूद रहे