किडज़ी अक्षरम्, मुज़फ्फरनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
किडज़ी अक्षरम्, मुज़फ्फरनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

मुज़फ्फरनगर।
किडज़ी अक्षरम् – द पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही गौरव, देशभक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसमें तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में
कृष्णा अग्रवाल , सुरेश अग्रवाल, आर. पी. सिंह (एफ़.सी.आई.) एवं अंकित हरित (टेरिटरी मैनेजर, ज़ी लर्न) उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. रजत जिंदल ने अपने स्वागत संबोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, अधिकारों एवं कर्तव्यों की याद दिलाता है और बच्चों में देशप्रेम एवं संस्कारों का बीजारोपण करता है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य एवं मंचन शामिल रहे। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया और पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
विद्यालय की केंद्र प्रमुख श्रीमती प्रियंका जिंदल ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनने और संविधान के मूल्यों का सम्मान करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि किडज़ी अक्षरम् में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में नैतिक मूल्यों और देशभक्ति की भावना विकसित करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
कार्यक्रम का समापन जय हिंद और वंदे मातरम् के नारों के साथ हुआ। उपस्थित सभी अतिथियों ने विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

