आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया।
आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल में 77वाँ गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया।

आज दिनाँक 26 जनवरी 2026 को आर्य एकेडमी इण्टरनेशनल स्कूल, ए2जेड रोड़, में 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या सोनिका आर्य जी ने किया, जिसके पश्चात राष्ट्रगान एव झंडा गीत गाया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भाषण, कविता पाठ एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने सभी उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया।
विद्यालय के निदेशक सुघोष आर्य जी ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व, नागरिक कर्तव्यों एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशप्रेम, अनुशासन और एकता की भावना का विकास करना रहा। अंत में सभी ने देश की प्रगति एवं अखंडता के लिए संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
धन्यवाद
प्रधानाचार्या

