मुजफ्फरनगर

*शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब चेतना मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा शिक्षकों का किया गया सम्मान*

*शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब चेतना मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा शिक्षकों का किया गया सम्मान*

लायंस क्लब चेतना मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा आज 5 सितंबर 2024 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में अनेकों शिक्षण संस्थान के गुरुओ को सम्मानित किया गया जिसमें एचीवर्स एकेडमी (गांधी कॉलोनी)के सौरभ आर्य , एस. डी. कॉलेज. ऑफ़ लॉ की प्रिंसिपल रेणु गर्ग , एम. बी. पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मंजरी भारद्वाज वत्स , एवं जनता इण्टर कॉलेज ( खतौली) के अमित कुमार वर्मा का उनके निवास पर जाकर सम्मान किया क्लब के अध्यक्ष लायन राजकुमार अग्रवाल सचिव लायन राजीव कुमार गर्ग जी , कोषाध्यक्ष लायन मनमोहन भरतिया , लायन ओ. डी. शर्मा , लायन अनिल गर्ग जी , लायन रामअवतार गोयल इस सम्माननीय कार्य में सम्मिलित रहें चेतना परिवार आगे भी इसी प्रकार सेवा कार्यो में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा.धन्यवाद

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!