मुजफ्फरनगर

*राज्य पुरस्कार जाँच शिविर (स्काउट/गाइड) का हुआ भव्य समापन,पंचम दिवस में सभी ने की सर्वधर्म प्रार्थना*

*राज्य पुरस्कार जाँच शिविर (स्काउट/गाइड) का हुआ भव्य समापन,पंचम दिवस में सभी ने की सर्वधर्म प्रार्थना*

मुजफ्फरनगर:- भारत स्काउट और गाइड उ. प्र. प्रादेशिक मुख्यालय,लखनऊ के एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार जी के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर में पाँच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर (स्काउट/गाइड) दिनांक 20-05-2025 से 24-05-2025 तक वैदिक पुत्री पाठशाला कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर में शिविर संचालिका (गाइड) रिहाना सुल्तान एवं शिविर संचालक (स्काउट) श्री संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ।शिविर में 17 स्काउट एवं 30 गाइड कुल 47 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।शिविर में टैस्ट कार्ड के अनुसार मौखिक एवं लिखित परीक्षाएं विधिवत सम्पन्न हुई तथा स्काउट-गाइड ने पायनियरिंग प्रोजेक्ट तथा तम्बू निर्माण किया।शिविर में सहा.प्रादेशिक संगठन कमिश्नर (स्काउट) मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल मयंक शर्मा ,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ,जिला आयुक्त (स्काउट) विजय कुमार शर्मा,जिला आयुक्त (गाइड) डा. राजेश कुमारी ,जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स संतोष कुमार वर्मा,जिला सचिव अनिल कुमार कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, मुकेश चंद त्यागी, सुषमा सैनी, भारत भूषण अरोरा , प्रभा दहिया , गुंजन,ज्योति रानी,अनुज आदि उपस्थित रहे। शिविर में जिला जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार एवं जिला मुख्यायुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला ने स्काउट-गाइड द्वारा किये जा रहे सामाजिक उत्कृष्ट कार्य हेतु बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!