मुजफ्फरनगर
STF मेरठ और थाना लिसाड़ी गेट की टीम ने अवैध पिस्टल की फैक्ट्री चलाने वाले अपराधी को अधबने पिस्टल व बनाने वाले उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार
STF मेरठ और थाना लिसाड़ी गेट की टीम ने अवैध पिस्टल की फैक्ट्री चलाने वाले अपराधी को अधबने पिस्टल व बनाने वाले उपकरण के साथ किया गया गिरफ्तार

मेरठ- आज दिनांक 23/01/ को एसटीएफ मेरठ की टीम और लिसारीगेट की टीम द्वारा थाना लिसाडी गेट मेरठ क्षेत्र से एक अवैध पिस्टल की फैक्ट्री चलाने वाले 1.असलम पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी 40 फुटा रोड हिमायू नगर नूर गार्डन कॉलोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से
1. 1 पिस्टल 32 बोर
2. 6 अर्धनिर्मित पिस्टल
3. 6 मैगजीन
4. तीन अधबनी मैगजीन
5. पिस्टल की 8 नाल
6. मैगजीन की 7 स्प्रिंग
7. 24 हैमर
8. एक ड्रिल मशीन
9. एक ग्राइंडर मशीन
10.₹25000
11. लोहा काटने की आरी
12. दो मोबाइल फोन
13. एक स्कूटी
वह पिस्टल की फैक्ट्री व पिस्टल बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए