ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर
अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध चला चैकिंग अभियान
अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध चला चैकिंग अभियान

अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध चला चैकिंग अभियान
जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक- 29.05.2021 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय के आदेशानुसार* जनपदीय पुलिस बल ने मय प्रशासनिक व आबकारी विभाग के अधिकारीगण द्वारा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में *अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु “विशेष चैकिंग अभियान”* चलाया गया है, जिसके अनुपालन में पुलिस बल द्वारा *शराब के ठेकों पर जाकर सभी शराब की दुकानों/ठेकों की चैकिंग* की जा रही है तथा शराब की दूकान/ठेके के मालिकों को सख्त हिदायत भी दी गयी है कि लाईसेंस में दी गयी *शर्तों के अनुरूप ही शराब की बिक्री* की जाये और यदि कोई भी व्यक्ति शराब की *मानकता से अधिक मांग करता है तो उसकी सूचना से तत्काल पुलिस व आबकारी विभाग को तत्काल* सूचित करें ।
*मीडिया सैल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*