ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

लोकसभा में जातिगत जनगणना को लेकर इस भाजपा सांसद ने ही किया समर्थन!

लोकसभा में जातिगत जनगणना को लेकर इस भाजपा सांसद ने ही किया समर्थन!

लोकसभा में जातिगत जनगणना को लेकर इस भाजपा सांसद ने ही किया समर्थन!

यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जातिगत जनगणना को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विपक्षी सासंदो और पार्टियों के विरोध के बीच अब भाजपा की सासंद संघमित्रा मौर्य ने भी अपनी आवाज उठाई है। बता दें कि मंगलवार को ओबीसी आरक्षण बिल को लेकर जब लोकसभा में चर्चा शुरू हुई तो इसमें बाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य ने भी अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने मांग करते हुए यह कहा कि, जिस तरह पिछली सरकार ने इस बिल का विरोध किया था लेकिन अब सरकार ने राज्यों को इसका अधिकार दिया है। संघमित्रा मौर्य के इस बयान के बाद से भाजपा पार्टी घिर गई है।

संघमित्रा ने सदन में आगे कहा कि, पिछली सरकार जो नहीं कर पाई है वो मोदी सरकार ने करके दिखाया है। मोर्य ने कहा कि, पिछली सरकार पिछड़ी जाति  के लोगों को सही गिनती नहीं करती थी, साल 1931 में जब जातिगत जनगणना हुई तब भारत में केवल 52 फीसदी ओबीसी ही थे लेकिन अब इसकी संख्या की पूरी जानकारी है ही नहीं। ऐसे में अगर जातिगत जनगणना आती है तो ओबीसी समुदाय को सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा। लोकसभा में ओबीसी के मामले में भाजपा की तरफ से बोलने वाली पहली संसद है। साल 2022 के विधानसभा चुनावों के बीच ओबीसी की मांग काफी तेजी से हो रही है। वहीं बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने भी प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी हैं। वह इस मसले पर प्रधानमंत्री से मिलना चाहते है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!