उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
मुजफ्फरनगर के निवासी में मिला यैलो फंगस, मेरठ मेडिकल कॉलेज में है भर्ती
मुजफ्फरनगर के निवासी में मिला यैलो फंगस, मेरठ मेडिकल कॉलेज में है भर्ती

मेरठ में अब मिला यैलो फंगस का एक मरीज,मरीज का सैंपल भेजा गया जांच के लिए। मेरठ मेडिकल कॉलेज में मिला यैलो फंगस का मरीज। मरीज का मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था 4 दिन से इलाज। मुजफ्फरनगर का निवासी है मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती यह मरीज। यैलो फंगस मिलने से मेरठ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों में मचा हड़कंप। प्राचार्य ने बताया शासन को दी गई है औपचारिक जानकारी। चिकित्सकों ने जब की मरीज की जांच तो चौक पड़े चिकित्सक, मरीज के सैंपल से मिला पीले रंग का डिस्चार्ज। 7 दिन में आएगी मरीज के सैंपल की जांच रिपोर्ट। इससे पहले गाजियाबाद के ईएनटी सर्जन ने देखा था,यैलो फंगस का एक केस। मेरठ में लगातार बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मरीज। अब यैलो फंगस मिलने से मेरठ के स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप।