मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आवास विकास कॉलोनी का किया निरीक्षण, ईओ नगर पालिका को दिए सफ़ाई व मूलभूत सुविधाओं के निर्देश
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आवास विकास कॉलोनी का किया निरीक्षण, ईओ नगर पालिका को दिए सफ़ाई व मूलभूत सुविधाओं के निर्देश

मुज़फ्फरनगर 25 जनवरी
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं मुज़फ्फरनगर विधानसभा से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी के नागरिकों से सीधे संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने साफ़-सफाई, जल निकासी, सड़क, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में साफ़-सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से सुदृढ़ किया जाए तथा सभी जनसमस्याओं का शीघ्र, पारदर्शी एवं स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि
“जनता की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विकास कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। मुज़फ्फरनगर के प्रत्येक नागरिक को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है।”
इस अवसर पर भाजपा जिलाउपाध्यक्ष नितिन मलिक, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अंजलि चौधरी, मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, श्री श्याम लाल प्रजापति, श्री भूपेंद्र प्रजापति सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।


