उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

36 घण्टे में 62 चीनी के कट्टे की बरामदगी के साथ अभियोग का अनावरण”

36 घण्टे में 62 चीनी के कट्टे की बरामदगी के साथ अभियोग का अनावरण"

ना मंसूरपुर, जपनद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि दिनांक 22.07. 2021 को थाना क्षेत्र मंसूरपुर से गाड़ी संख्या यूपी 12 AT 3585 आईसर कैंटर के चालक व परिचालक 10 टन चीनी लेकर चले गए थे लेकिन गाड़ी / चीनी का कोई पता नहीं चल पाया था जिस के संबंध में वादी साजिद अली पुत्र मुनफेड अली निवासी ग्राम शिकारपुर थाना भोरा कला जिला मुजफ्फरनगर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पर CN-193/21 US-406 IPC पंजीकृत किया गया था।

आज दिनाँक 05 .07.2021 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को कैंटर व 62 कट्टे चीनी के साथ शाहपुर रोड गन्ना yard के पास से गिरफ्तार किया गया l

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. अब्दुल कलाम उर्फ मदन पुत्र मोहम्मद आलम निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर
2. शाहिद पुत्र शरीफ उर्फ दीवान निवासी ग्राम भोकरहेड़ी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर l
बरामदगी-
1. 62 कट्टे चीनी के भरे व 5 कट्टे चीनी के खाली
2. एक गाड़ी आयशर कैंटर नंबर यूपी 12 AT 3585
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह
2. उप निरीक्षक रोहित चौधरी
3. उप निरीक्षक मशकूर अली
4. कांस्टेबल 2017 प्रदीप कुमार
5. कांस्टेबल 868 नरेश कौशिक
6. कांस्टेबल 225 सुशील भाटी

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!