मुजफ्फरनगर

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्त को अवैध नशीला पदार्थ कुल 4.5 किलो डोडा सहित किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर अभियुक्त को अवैध नशीला पदार्थ कुल 4.5 किलो डोडा सहित किया गिरफ्तार

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक व्यक्ति जो काफी दिनो से नशे की छोटी- छोटी पुडिया बनाकर 100 – 200 रूपये मे घूम घूम कर छोटे – छोटे बच्चो व लोगों को बेच रहा था जिस पर थाना को0नगर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही थी । जिसे दिनांक 11.03.23 को 40 फुटा रोड से A TO Z रोड से चैकिंग के दौरान अभि0-विनोद शर्मा पुत्र बल्लू सिंह निवासी गंदे कुए के पास मौ0 द0 कृष्णापुरी थाना को0नगर मु0नगर को मय नाजायज नशीला पदार्थ कुल 4.5 किलो डोडा सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त पूर्व मे भी नशे के कारोबार में जेल जा चुका है ।
*अभि0 के द्वारा अपराध करने का तरीका:-*
अभि0 शातिर किस्म का अपराधी है जो अपनी अजीविका चलाने के लिये दिन में किराये की ई-रिक्शा चलाता है और सुबह शाम अवैध नशे की छोटी –छोटी पुडिया बनाकर घूम घूम कर नशे के आदि लोग व नाबालिक बच्चो को 100-200 रुपयें में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है ।
*अभि0 से पूछताछ का विवरण:-*
अभि0 ने पूछताछ पर बताया कि वह यह नशे का माल बरेली से चोरी छिपे लाकर अपने घर पर छोटी –छोटी पुडिया बनाकर बनाकर घूम घूम कर नशे के आदि लोग व नाबालिक बच्चो को 100-200 रुपयें में बेच देता है । बरेली में बेचने वाले का नाम व पता मुझे मालूम नहीं है वह मुझे बरेली में बस अड्डे के आस पास मिलता है और मे उससे सस्ते दामो मे नशीला पदार्थ खरीद कर यहां आकर बेच देता हूँ ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
विनोद शर्मा पुत्र बल्लू सिंह निवासी गंदे कुए के पास मौ0 द0 कृष्णापुरी थाना को0नगर मु0नगर ।
*अभि0 के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण –*
मु0अ0सं0-154/023 धारा – 8/20 NDPS Act, थाना को0नगर मु0नगर ।
*अभि0 का आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 346/19 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना को0नगर
मु0अ0सं0 563/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना को0नगर
मु0अ0सं0 106/18 धारा 13 जुआ अधि0 थाना को0नगर
मु0अ0सं0 32/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना को0नगर
*बरामदगी का विवरणः–*
04 किलो 500 ग्राम डोडा
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
उ0नि0 श्री रविन्द्र सिंह
है0कां0 386 रविन्द्र सिंह
कां0 1687 राजीव कुमार
कां0 446 आदेश कुमार
*विवेचक :-*
उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र श्योराण

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!