*ड्रग्स विभाग ने बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को किया सीज*
*ड्रग्स विभाग ने बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर को किया सीज*

मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा छेत्र के गाँव नगला बुजुर्ग में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर को औषधि निरीक्षक सहारनपुर और औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन शाक्य ने ड्रग्स विभाग की टीम के साथ छापेमारी करते हुए मेडिकल स्टोर में मिली हुई सभी दवाई सीज कर दी है, अब मेडिकल स्टोर संचालक पर मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। सूचना के आधार पर सीज मेडिकल स्टोर स्वामी आस मोहम्मद पुत्र शेर अली ग्राम नगला बुजर्ग जोली चौकी थाना भोपा का रहने वाला है, जो काफी समय से बिना ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा था, जिसे आज भोपा पुलिस के सहयोग से ड्रग्स विभाग की टीम ने सहायक मंडलायुक्त ओषधि सहारनपुर के आदेशनुसार मंडलीय टीम लवकुश प्रसाद ओषधि निरीक्षक सहारनपुर व पवन शाक्य ओषधि निरीक्षक मुज़फ्फरनगर व निधि पांडे ओषधि निरीक्षक शामली ने पुलिस फोर्स के साथ पकड़ा। अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में दवाइयां मिली, जिसे ड्रग्स विभाग द्वारा सीज कर दिया गया है।।