मुजफ्फरनगर
एस डी एम सदर ने नगर पंचायत पुरकाजी में सम्भ्रांत लोगो से कल ” एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए “कार्यक्रम हेतु श्रमदान के लिए अपील की
एस डी एम सदर ने नगर पंचायत पुरकाजी में सम्भ्रांत लोगो से कल " एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए "कार्यक्रम हेतु श्रमदान के लिए अपील की

केंद्र सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत एस डी एम सदर श्री परमानंद झा ने कल होने वाले *एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए* कार्यक्रम के लिए पुरकाजी के सम्भ्रांत लोगो की एक मीटिंग नगर पंचायत पुरकाजी कार्यालय में ली,जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी ने की। एस डी एम सदर ने लोगो से समाज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कल एक अक्तूबर को एक एक घंटा श्रमदान करके सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया, ये कार्यक्रम गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि होगी । एस डी एम सदर ने अपने सामने पुरकाजी में सफाई अभियान चलवाया। इस मौके पर चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी, लिपिक समर काजमी, यशपाल मास्टर जी, रवि बोहरा ,मनीष गोयल, सोबान , तौकीर गोड,जीतराम मास्टर जी,आशिक अली, संदीप, विशाल आदि लोग मौजूद रहे