आस्थाआस्थाउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराज्य
*इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ़्फरनगर, ERA द्वारा कांवड़ सेवा में सहभागिता*
*इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ़्फरनगर, ERA द्वारा कांवड़ सेवा में सहभागिता*

—
इनर व्हील क्लब ऑफ मुज़फ़्फरनगर, ERA (IWC of Muzaffarnagar, ERA) की सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कांवड़ सेवा समिति में सहभागिता करते हुए शिव भक्तों को प्रसाद वितरित कर सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। क्लब द्वारा ₹5,151 (पाँच हज़ार एक सौ इक्यावन रुपये) की भेंट भी समिति को प्रदान की गई। इस अवसर पर सेवा समिति द्वारा ERA क्लब और उसकी सभी सदस्यों को सम्मान स्वरूप “समिति चिह्न” भेंट किया गया।
सेवा, समर्पण और सशक्तिकरण के मूल मंत्र पर चलने वाला यह क्लब सदैव समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।