उत्तर प्रदेशदेशमुजफ्फरनगरराज्यशख्सियतशिक्षासामाजिक

चौ.छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ़्फरनगर के वाणिज्य संकाय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन*

चौ.छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ़्फरनगर के वाणिज्य संकाय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का भव्य आयोजन*

दिनांक 23.06.2025 को चौधरी छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ़्फरनगर के वाणिज्य विभाग में बी.कॉम. प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के द्वारा अपने वरिष्ठ बी.कॉम. अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. के.पी. सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को परिश्रम, ईमानदारी एवं सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वचन सिंह वर्मा ने शिरकत की, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रशांत सक्सेना (अधिवक्ता, आयकर एवं बिक्रीकर) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रमुख शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो. जी.आर. सिंह, वाणिज्य विभाग की

विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा गोयल, शिवानी शर्मा, डी.पी. सिंह (कार्यालय), विजय कुमार तथा अनुभव रोहल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
विदाई समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। छात्रों ने नृत्य, गायन, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने भावनाओं की अभिव्यक्ति की और वरिष्ठ विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के उत्साह, समर्पण एवं अनुशासन की झलक देखने को मिली। पूरे समारोह में आत्मीयता एवं उल्लास का वातावरण बना रहा। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ रवीन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की

– वाणिज्य विभाग
चौधरी छोटूराम पी.जी. कॉलेज, मुज़फ़्फरनगर

धन्यवाद

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!