♦️ *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग* ♦️ *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मुजफ्फरनगर क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण तथा नमूने एकत्र कर भेजे गए प्रयोगशाला*
♦️ *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग* ♦️ *खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मुजफ्फरनगर क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण तथा नमूने एकत्र कर भेजे गए प्रयोगशाला*

आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के क्रम में नान एल्कोहलिक बेवरेजेज, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर, मिनरल वाटर, फ्रूट जूस इत्यादि पेय पदार्थ की गुणवत्ता की जांच हेतु विगत दिवस को जनपद मुजफ्फरनगर में सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मैसर्स सिमरन ट्रेडिंग कंपनी रुड़की रोड मुजफ्फरनगर से फंडूस मैंगो ड्रिंक तथा ड्रिंक एंड शिप ऑरेंज ड्रिंक का एक-एक नमूना,मेसर्स गुडलक एजेंसी बामनहेरी रुड़की रोड मुजफ्फरनगर से रस किक ग्लूको एनर्जी लेमन रिफ्रेशर ,कैंपा एनर्जी ड्रिंक तथा पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर का एक-एकनमूना,मैसर्स वी आर एस बेवरेजेज एन एच 58 जड़ौदा मुजफ्फरनगर से माउंटेन ड्यू कार्बोनेटेड वॉटर, ट्रॉपिकना मिक्सड फ्रूट जूस, मिरिंडा कार्बोनेटेड वॉटर, मिल्क शेक तथा स्टिंग एनर्जी ड्रिंक का एक-एक नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 10 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किए गए ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार
सुनील कुमार,विशाल चौधरी सम्मिलित रहे।