“24 घण्टे के अन्दर किया चोरी के अभियोग का खुलासा, 100% बरामदगी”
"24 घण्टे के अन्दर किया चोरी के अभियोग का खुलासा, 100% बरामदगी"

थाना फुगाना, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 11.07.2021 की रात्रि को थानाक्षेत्र फुगाना में अज्ञात चोरों द्वारा सैटरिंग दुकान में चोरी की घटना को कारित किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना फुगाना पर अभियोग (CN-53/21 US-380 IPC) पंजीकृत किया गया था।
थाना फुगाना पुलिस द्वारा महज 24 घण्टे के अन्दर उक्त चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 06 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
*1.* नफीस पुत्र आलिम निवासी खेडामस्तान थाना फुगाना मुजफ्फरनगर।
*2.* प्रहलाद उर्फ कल्लू पुत्र मुल्तान निवासी शिव विहार कालोनी थाना कोतवाली नगर शामली।
*3.* धीर सिंह पुत्र सुल्तान निवासी खेडामस्तान थाना फुगाना मुजफ्फरनगर।
*4.* रामकिशन पुत्र स्व0 मिथरा निवासी उपरोक्त।
*5.* गौरव पुत्र रामवीर निवासी उपरोक्त।
*6.* मौ0दानिश पुत्र इस्तियाक निवासी पचेण्डा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 11 गाटर-15 फुट-चोरी किये हुए।
*2.* 09 गाटर-10 फुट-चोरी किये हुए।
*3.* 02 तमंचे मय 03 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।
*4.* 02 चाकू नाजायज।
*5.* घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी ट्रक- UP 19 T 5133
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*