मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – राष्ट्रीय “बेस्ट ट्रेनी” अवार्ड पाने वाले शिक्षक को प्राचार्य ने किया सम्मानित*

*मुजफ्फरनगर - राष्ट्रीय "बेस्ट ट्रेनी" अवार्ड पाने वाले शिक्षक को प्राचार्य ने किया सम्मानित*

जनपद मुजफ्फरनगर के सर्कुलर रोड स्तिथ चौधरी छोटू राम महाविद्यालय के कृषि प्रसार विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर और इंचार्ज डॉ रबीश कुमार वर्मा को रास्ट्रीय स्तर पर “बेस्ट ट्रेनी” पुरुस्कार से सम्मानित किआ गया है। ये पुरुस्कार उन्हें कृषि प्रसार संभाग,भारतीय कृषि अनुशंधान संस्थान,नई दिल्ली द्वारा आयोजित 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिसका विषय ” एक्सटेंशन पेशेवरों में संचार एवमं प्रबंधकीय क्षमता का विकास ” के अवसर पर प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 जनवरी को प्रारंभ हुआ था । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश के अलग अलग राज्यो जैसे आसाम, गुजरात, विहार, मध्यप्रदेश और अन्य प्रदेश से लोग प्रतिभाग कर रहे थे ।डॉ रबीश वर्मा को ये पुरुष्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम के मानदंडों समयबद्धता, नियमितता, वर्क कमिटमेंट, सगंठन क्षमता, नेतृत्वक्षमता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दिया है । इस अवसर पर महाविद्यलय के प्राचार्य प्रोफेसर के.पी. सिंह ने और अन्य शिक्षकों ने डॉ रबीश वर्मा को बधाई प्रेषित की और महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि ये पुरुस्कार शिक्षक की मेहनत और समर्पण को दर्शता है और हमें इस पर गर्व है। साथ ही उन्होंने ने कहा हमारा महाविद्यालय शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के सर्वागींण विकास के लिए सतत प्रयासरत है। डॉ रवीश ने इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार और महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त किया है ।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!