नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर ने शहर में लगे बोर्ड और फ्लैक्सो को लेकर पंजीकृत विज्ञापन एजेंसीयो को सूचना जारी की
नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर ने शहर में लगे बोर्ड और फ्लैक्सो को लेकर पंजीकृत विज्ञापन एजेंसीयो को सूचना जारी की

कार्यलय नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर।
सार्वजनिक सूचना।
नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर में पंजीकृत विज्ञापन एजेंसीयो को सूचित किया जाता है कि जिलाधिकारी महोदय / नगर मजिस्ट्रेट महोदय के द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में दिनाक 16-11-2021 को नगर के समस्त मार्गो पर लगे अस्वीकृत प्रचार सामग्री (विधुत पोल पर लगे साईज 10×8 साईज 4-25 के बार्ड , अस्वीकृत बेनर आदि प्रचार सामग्री) को पालिका द्वारा विशेष अभियान चलाकर हटवाया जाएगा। अतः सभी विज्ञापन एजेंसीयो से अनुरोध है कि उनके द्वारा उपरोक्त स्थलों पर उक्त साईज की प्रचार सामग्री ( दीपावली की शुभकामनाएं, राजनीतिक बोर्ड , बेनर आदि) को विशेष अभियान की दिनाक से पूर्व स्वयं हटाने का कष्ट करें, अन्यथा जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन के द्वारा उनको हटवाया जाएगा। तथा उपरोक्त विशेष अभियान में होने वाले व्यय की वसूली संबंधित विज्ञापन एजेंसी से की जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विज्ञापन एजेंसी की होगी।
आज्ञा से
✔️
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद,
मुज़फ्फरनगर।