मुजफ्फरनगर
*असीम अरुण मंत्री समाज कल्याण उत्तर प्रदेश के मेरठ आगमन पर डॉ रवि प्रकाश (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा) ने अपनी टीम के साथ किया स्वागत*
*असीम अरुण मंत्री समाज कल्याण उत्तर प्रदेश के मेरठ आगमन पर डॉ रवि प्रकाश (क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा) ने अपनी टीम के साथ किया स्वागत*

मेरठ की क्रांति धरा पर पधारे आदरणीय असीम अरुण जी माननीय मंत्री समाज कल्याण उत्तर प्रदेश के साथ डॉ रवि प्रकाश क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा का अपने साथियों के साथ रोहटा में “आओ बहुजन सत्ता से जुड़ें” कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रमों में रहना हुआ।
डॉ रवि प्रकाश ने मंत्री असीम अरुण जी से मेरठ में वंचित वर्ग के छात्र एवं छात्राओं हेतु राजकीय छात्रावास निर्माण के संबंध में गंभीर चर्चा की।
आदरणीय असीम अरुण जी ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में डॉ चरण सिंह लिसाड़ी, विनय विरालिया,मोंटी जाटव,शिवम जाटव,अमन जाटव, भोजराज प्रधान, नोबिल खारी, दीपक मीरपुर आदि साथ रहे।