*आगामी विधानसभा उप-चुनाव(मीरापुर विधानसभा) को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*आगामी विधानसभा उप-चुनाव(मीरापुर विधानसभा) को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा चुनाव सेल में पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

आगामी विधानसभा उप-चुनाव (मीरापुर विधानसभा) को जनपद मुजफ्फरनगर में सकुशल सम्पन्न कराने, आदर्श आचार संहिता के पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं चुनाव की तैयारियों के दृष्टिगत आज दिनांक 19.10.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चुनाव सेल में मीटिंग की गयी जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गयी। सर्वप्रथम महोदय द्वारा विधानसभा उप-चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आर0पी0ए0, आई0पी0सी0 में की गई कार्यवाही, शस्त्र जमा कराये जाने की स्थिति, जब्तीकरण की कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही, जिला सुरक्षा योजना, पुलिस व्यवस्थापन, अभिसूचना संकलन, सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग, निर्वाचन एवं क्रिटिकल/बल्नरेविल बूथों के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा विधानसभा उप-चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात महोदय द्वारा गोष्ठी के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र मे चुनाव के दौरान हुये पुराने विवादो एवं आपसी रंजिशो के बारे में जानकारी कर ऐसे मामलो का प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र निपटारा कर ले तथा क्षेत्र मे अवैध शराब, की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा कर ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी चुनाव देववृत बाजपेयी तथा प्रभारी चुनाव सेल शैलेष तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*