मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर…….”POLICE MODERN SCHOOL” की दशा अब प्राइवेट पब्लिक स्कूल की तरह हुई बेहतर

जनपद मुजफ्फरनगर......."POLICE MODERN SCHOOL" की दशा अब प्राइवेट पब्लिक स्कूल की तरह हुई बेहतर


अवगत कराना है कि पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए बनाये गये पुलिस मार्डन स्कूल के नवीनीकरण कार्य का उद्धाटन आज दिनांक 02.07.2022 को महिला आरक्षी सोनिया सिंह की 03 वर्षीय पुत्री अनाया सिंह द्वारा किया गया। अनाया, पुलिस मार्डन स्कूल में स्थित प्ले क्लास में पढती है।

*विशेषताएं-*
➡️ *बिल्डिंग अपडेट-* पुलिस मार्डन स्कूल की बिल्डिंग को अपडेट किया गया है जिसमें मुख्यतः नए रुम बनाये गये है, शौचालयों को सभी मार्डन सुविधाओं से युक्त किया गया है साथ ही खिडकियों व दरवाजों को बदला गया है तथा नई टाइल्स लगायी गयी है।

➡️ *टीचिंग स्टाफ-* वर्तमान में पुलिस मार्डन स्कूल में प्रशिक्षित टीचिंग स्टाफ को नियुक्त किया गया है जिनकी नियुक्ति उच्चाधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त की गयी है।

➡️ *आधुनिक फर्नीचर-* पुलिस मार्डन स्कूल में पुराने फर्नीचर को बदला गया है तथा क्लास रुम, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर लेब व अन्य स्थानों पर आधुनिक फर्नीचर लगाये गये है।

➡️ *PA सिस्टम-* सम्पूर्ण स्कूल के क्लास रुम, ऑफिस, लाईब्रेरी, लेब, एक्टीविटी रुम सहित सभी स्थानों को PA सिस्टम से जोडा गया है।

➡️ *लाईब्रेरी-* बच्चों के लिए आधुनिक लाईब्रेरी बनायी गयी है जिसमें उनके लिए सभी उपयोगी किताबे मौजूद है।

➡️ *कम्प्यूटर लेब-* यह पूर्णतः वातानूकूलित है जिसमें कुल 10 कम्प्यूटर सिस्टम लगाये गये है जो इंटरनेट से कनेक्टिड है।

➡️ *एक्टिविटी रुम-* बच्चों को भिन्न-भिन्न तरीके की एक्टिविटी कराकर उन्हे सिखाने व आईक्यू बढाने के उद्देश्य से एक्टिविटी रुम बनाया गया है।

➡️ *पार्क-* का नवीनीकरण कराते हुए उसमें बच्चों के खेलने के लिए *झूले व बेडमिंटन कोर्ट* को स्थापित किया गया है।

➡️ *शिशुगृह(CRECHE)-* इसमें छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए खिलौने, साफ्ट टॉय, इन्डोर झूले आदि को रखा गया है।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!