*यातायात माह नवम्बर 2024 – यातायात जागरूकता अभियान*
*यातायात माह नवम्बर 2024 - यातायात जागरूकता अभियान*

*यातायात के नियमों का पालन करने हेतु यातायात उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा छात्राओं को दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ* बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार द्वारा छात्राओ को यातायात के नियमो एवम गुड सेमेरीटन के विषय में दी गई विस्तृत जानकारी ****************************************** *यातायात जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सफल छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर फूलमालाओं से किया गया उत्साहवर्धन* ****************************************** यातायात के विषय में विस्तृत जानकारी हेतु छात्राओं को पैम्फलेट्स किये गए वितरित *********************************** नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु की गई अपील* ****************************************** यातायात माह के अंतर्गत आज 25 नवम्बर 2024 को नगर पालिका कन्या इण्टर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक *यातायात श्री अतुल चौबे के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें यातायात जागरूकता कार्यशाला*, *प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता* एवम *यातायात के नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई*। डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर द्वारा *यातायात जागरुकता अभियान* के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। *डा राजीव कुमार द्वारा नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील की गई*। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल छात्राओं रमशा, सुमेरा, सदफ, परी, सुमैय्या, सलोनी, आयत एवम मरजीना को प्रशस्ति पत्र भेंटकर फूलमालाओं से उत्साहवर्धन किया गया। यातायात उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा *यातायात के नियमों* के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, पालन करने हेतु छात्राओं से अपील की गई एवम गुड सेमेरिटन के विषय मे जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य डॉ सुमित्रा सिंह द्वारा छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने के साथ जीवन मे अनुशासन अपनाने हेतु अपील की गई। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रवक्ताओ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।