मुजफ्फरनगर

*भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित की गई भारत को जानो प्रतियोगिता*

*भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित की गई भारत को जानो प्रतियोगिता*

🕉️🚩🕉️

भारत विकास परिषद अमेटी द्वारा आज राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित *भारत को जानो प्रतियोगिता* का आयोजन नगर के तीन प्रतिष्ठित विद्यालयों में किया गया।
1- *नचिकेता पब्लिक स्कूल* (बायपास रोड)
2- *FCSD पब्लिक स्कूल*( जाट कॉलोनी)
3- *द दून वैली पब्लिक स्कूल*
(सर्कुलर रोड)

तीनों विद्यालयों के 398 जूनियर और सीनियर बच्चों के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित कराकर भारतीय संस्कृति के साथ उनकी जड़ों को मजबूत किया गया।

आज की कार्यक्रम के *प्रांतीय संगठन सचिव अनुराग सिंघल , प्रांतीय प्रभारी अमित तायल एवं प्रांतीय संयोजक नवनीत मित्तल , अकुल अग्रवाल का सानिध्य प्राप्त हुआ।* तीनों विद्यालय की प्रधानाचार्यओ को भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

इस कार्य में विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ परिवार के सदस्य नितिन गोयल , अमित तायल , विनय अग्रवाल , अतिन संगल , पंकज गर्ग , अंशुल गोयल , शलभ गर्ग , अनुज गर्ग , अंशुल जैन , सचिन सिंघल , निकुंज गर्ग , अकुल अग्रवाल , नितिन गुप्ता , नवनीत मित्तल , सम्वित जैन , विभोर गुप्ता एवं मातृशक्ति शिल्पा गर्ग , चित्रा गोयल , आकांक्षा गर्ग , शिप्रा गोयल,भावना गुप्ता , युक्ति जैन , प्रीति गर्ग, प्रिया अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

*अंशुल गोयल (सचिव)*
टीम 2024 -25

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!