मुजफ्फरनगर

स्वास्थ्य विभाग ने ईवान हॉस्पिटल पर की कार्यवाही –पीकू, आईसीयू, सीसीयू एवं एचडीयू यूनिट सील की गई – एक्स रे मशीन और पैथोलॉजी लैब दोनों भी हुई सील

स्वास्थ्य विभाग ने ईवान हॉस्पिटल पर की कार्यवाही --पीकू, आईसीयू, सीसीयू एवं एचडीयू यूनिट सील की गई - एक्स रे मशीन और पैथोलॉजी लैब दोनों भी हुई सील


ईवान हॉस्पिटल की मिल रही शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण पर पहुंची-
मुजफ्फरनगर 4 जून प्राप्त समाचार के अनुसार
-हॉस्पिटल द्वारा पैन्डेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी के आदेशों का उल्लंघन किया गया—

–पीकू, आईसीयू, सीसीयू एवं एचडीयू यूनिट भी सील की गई

– एक्स रे मशीन और पैथोलॉजी लैब दोनों को सील किया गया–

— *-दोनों बिना रजिस्ट्रेशन के चलाए जा रहे थे—*

— *- टीम को रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर हॉस्पिटल को नोटिस निर्गत किया गया–*

* मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल की पैन्डेमिक पब्लिक ग्रीवेंस कमेटी के आदेशों का उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके लिए आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार को हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्हें भारी अनियमितताएं मिली जिसके लिए हॉस्पिटल के कुछ विभागों को सील कर नोटिस निर्गत कर दिया गया है।

इवान हॉस्पिटल में निरीक्षण करने पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शरण सिंह एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरविंद पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान इवान हॉस्पिटल में एक्सरे विभाग तथा पैथोलॉजी लैब दोनों का रजिस्ट्रेशन नहीं मिला जिसके लिए दोनों को सील कर दिया गया है इसके साथ ही पीडियाट्रिक यूनिट, सीसीयू, आईसीयू व एचडीयू को भी सील किया गया है, तथा अस्पताल को नोटिस निर्गत कर दिया गया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!