मुजफ्फरनगर
लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने आयोजित किया कम्बल वितरण समारोह
लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने आयोजित किया कम्बल वितरण समारोह

मुज़फ्फरनगर- लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति के प्रचार चेयरमैन अनिल कंसल ने बताया कि लायन्स क्लब के द्वारा संकीर्तन भवन नई मंडी में क्लब अध्यक्ष निखिल मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कम्बल वितरण समारोह। ठंड के मौसम को देखते हुए 250 कम्बल गरीब व्यक्तियों को वितरित किए। जिसमें कम्बल लेने वालों को पंक्तिबद्ध तरीके से क्लब सदस्यों के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। पुनः शीघ्र और भी कम्बल वितरित किए जायेंगे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से निखिल मित्तल अध्यक्ष, सचिव मनीष जैन, कोषाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, अनिल कंसल, सीए अजय अग्रवाल, सीए मनीष बंसल, आलोक गुप्ता, गौरव जैन, मुकुल गोयल, आकाश अग्रवाल लायन रीना अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, दीप अग्रवाल, अभिनव कुछल, लायन नीतू गोयल अमित मित्तल,गिरीश अरोरा आदि अनेकों सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में भागीदारी की