*मुजफ्फरनगर – ग्रीन स्टेट एटूजेड कॉलोनी में बना चुनावी माहौल, अमृत पाल डागर ने सचिव पद पर नामांकन कर एक बार फिर ठोकी अपनी ताल*
* मुजफ्फरनगर - ग्रीन स्टेट एटूजेड कॉलोनी में बना चुनावी माहौल, अमृत पाल डागर ने सचिव पद पर नामांकन कर एक बार फिर ठोकी अपनी ताल*

मुजफ्फरनगर – शहर की सबसे प्रतिष्ठित आवासीय कॉलोनी की “ग्रीन स्टेट ए टू जेड कॉलोनी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन” के चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन समिति के तत्कालीन सचिव अमृतपाल डागर ने कॉलोनी वासियों की मनसा के अनुरूप फिर से चुनाव में सचिव पद पर अपना नामांकन कॉलोनी के अनेकों शुभ चितकों के साथ दाखिल किया, तथा सभी कॉलोनी वासियों से अपील की आप सभी का भरपूर सहयोग रहा तो, कॉलोनी हित में 24 * 7 घंटे पूरे तन, मन, व धन से कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर अध्यक्ष पद हेतु अपने पैनल में श्री सतीश गोयल, कोषाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार ने भी अपना नामांकन दाखिल किया । जबकि पैनल के अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी पूर्व से चल रही चुनाव प्रक्रिया में अपना– अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया ,तीन चुनाव अधिकारियों श्री जितेंद्र त्यागी (वरिष्ठ एडवोकेट) नरेश सैनी व अविनाश शर्मा (वरिष्ठ शिक्षकों) की देखरेख में निष्पक्ष एवं निर्बाध रूप से चल रही है। समिति का चुनाव 23 मार्च को होना निश्चित हुआ है। आज नामांकन का अंतिम दिन था तथा कॉलोनी में पक्ष एवं विपक्ष से कुल 49 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन किया है। संपूर्ण सोसाइटी में चार फेजों से एक-एक उप सचिव एवं उपाध्यक्ष तथा एक अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष एवं 12 सदस्यों के पद पर चुनाव होना है। पूरी कॉलोनी में इस समय समिति चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है तथा सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं ,समिति उत्थान हेतु अपने-अपने स्तर पर अनेकों लूभावने वादे भी कर रहे हैं । अमृत डागर ने अपने नामांकन पश्चात समस्त कॉलोनी वासियों को अपने संबोधन में बताया कि मैने अपने पूर्व कार्यकाल में सीमित बजट में कॉलोनी की मूलभूत आवश्यकताओं को निरंतर सुचारू रखा जबकि कुछ कार्य बड़े बजट से होने हैं वह पेंडिंग है, जिन्हें जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी अधिकारियों के सहयोग से हल किया जा सकेगा तथा कुछ कार्य कॉलोनी के बिल्डर के स्तर पर भी अधूरे हैं ,आप सभी के सहयोग से इन्हें बिल्डर के द्वारा भी पूर्ण करवाया जाएगा इस अवसर पर कॉलोनी के गणमान्य नागरिक शलभ कौशिक ,( अध्यक्ष टैक्स वार संगठन )दिनेश गर्ग, नरेश त्यागी , सुमन पाल आर्य, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोज मलिक, विशाल शर्मा, विकास कोहली ,जग रोशन गोयल, प्रमोद सिंघल, आशु बंसल, राजीव गुप्ता, अमित चौधरी अरविंद राणा ,सुशील त्यागी ,डी के शर्मा ,सुदामा प्रसाद एवं श्वेता कौशिक (भाजपा वरिष्ठ नेता ) महिला मंडल के साथ उपस्थित रही ।