व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उ.प्र. जिला मुजफ्फरनगर की न्यू मंडी इकाई के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया धूम धाम से
व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल उ.प्र. जिला मुजफ्फरनगर की न्यू मंडी इकाई के द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया धूम धाम से

व्यापारियों ने होली में लिखा कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जिसमें कार्यकर्म की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता और संचालन कार्यकर्म संयोजक न्यू मंडी इकाई अध्यक्ष अंकुर जैन और न्यू मंडी इकाई महामंत्री शिवा सिंघल* के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
*होली मिलन मै मुख्य अतिथि श्री सोमांश प्रकाश जी, श्री प्रमोद त्यागी एडवोकेट जी,श्री गौरव स्वरूप जी,श्री कुश पूरी जी,चौधरी चरण सिंह टिकैत जी,आशुतोष शर्मा जी,कृष्ण गोपाल मित्तल जी,सुनील तायल जी,संजय मिश्रा जी,अनिल मित्तल जी,डॉक्टर मुकेश शर्मा जी,अभिमन्यु मित्तल ,श्री दीपक गर्ग वरिष्ठ उद्योगपति,नितिन राठी,सेकुलर फ्रंट से गोहर सिद्दीकी जी रहे।*
*सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों का न्यू मंडी इकाई के पदाधिकारियों ने फूलो की माला,पटका और हरी सब्जियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।*
*सोमांश प्रकाश जी और प्रमोद त्यागी एडवोकेट** द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया की इस प्रकार के कार्यकर्म समाज मै आपसी सौहार्द स्थापित करते है आयोजक गण को बहुत बहुत बधाई।
*गौरव स्वरूप और कुश पुरी* द्वारा संयुक्त रूप से कहां कि व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल सही मायने मै धरातल पर रहकर व्यापारियों की आवाज़ बनकर उभर रहा है आज होली मिलन पर आपके द्वारा सभी व्यापार मंडल को एक मंच पर लाने के लिए बहुत बहुत बधाई।
*चरण सिंह टिकैत और आशुतोष शर्मा,सुनील तायल* ने सभी व्यापारी बन्धुओं को होली को शुभकामनाए दी और सदा व्यापारियों का सहयोग करने का वायदा किया।
*कृष्ण गोपाल मित्तल और संजय मिश्रा* ने इस होली मिलन को मंडी के क्षेत्र मै एक ऐतिहासिक व्यापारिक समागम बताया ।
*जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता और जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा* न्यू मंडी को होली मिलन के सफल कार्यकर्म की बधाई दी गई तथा अलमास पर इकाई की घोषणा की गई और श्याम कश्यप जी और उनकी टीम का व्यापार मंडल मै स्वागत किया।
*न्यू मंडी इकाई अध्यक्ष अंकुर का आभार प्रकट किया।*
*क्रिएशन ग्रुप के कलाकारों* द्वारा सुंदर सिंगिंग का प्रोग्राम किया और होली के गानों पर व्यापारियों द्वारा जमकर डांस किया गया और फूलों की होली खेली गई।
मुख्य रूप से,शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा, राजेश भाटिया,विजय बाटा,मनोज गुप्ता,गोपाल दास गर्ग,पवन सिंघल,पवन गर्ग,प्रवीण तायल,लवी गोयल,अमित अरोरा,मनोज खट्टर,राजीव सेठी,पारस जैन,नरेश बंसल,सुनील जुनेजा,विजय अरोरा,ऋषि धीमान,शिवा सिंघल,गिरीश पाहुजा,पंकज जैन ,डिक्की जैन,विनीत जैन,अनुज जैन,दीपक भंडारी,जय कुमार अरोरा,अमित वर्मा,प्रखर अरोरा,हरिओम शर्मा,सुशील सिंघल,मनीष पाल,राजू शर्मा,विशाल गोयल,दीपक गर्ग,दीपक गोयल पूर्व सभासद,अनिल लोहिया,सुखबीर सिंह,सोनू वर्मा,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,राजेंद्र गुप्ता आलू वाले,विपिन गुप्ता,अक्षित अग्रवाल,आकाश अग्रवाल,देवेश गर्ग,सिद्धांत गुप्ता,अरविंद सैनी,नमन राजवंशी,गौरव ,नरेंद्र प्रजापति,परदीप सैनी,श्याम कश्यप,मुकेश गोयल लोहे वाले,अंकुर गोयल आदि सैकड़ों की संख्या मै व्यापारी गण मौजूद रहे।