*मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने मालवीय चौक पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर किया नमन*
*मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने मालवीय चौक पर भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर किया नमन*


मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक ने बुधवार को मालवीय चौक पहुंचकर महान शिक्षाविद्, राष्ट्रनिर्माता और भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का जीवन राष्ट्रसेवा, शिक्षा के विस्तार और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि मालवीय जी ने शिक्षा को राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव मानते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर देश को एक अमूल्य धरोहर दी।
इसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मालवीय जी ने भारतीय शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी और समाज में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने का कार्य किया। उनके आदर्श आज के युवाओं के लिए पथप्रदर्शक हैं।
कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता अखिल शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मालवीय जी सामाजिक समरसता और राष्ट्रप्रेम के प्रतीक थे। उनका जीवन समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने वाला रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ त्यागी ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

