पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने एपेक्स हॉस्पिटल का फीता काटकर किया उद्घाटन
पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने एपेक्स हॉस्पिटल का फीता काटकर किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। शहर में एपेक्स हॉस्पिटल का पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसमें बच्चों की सभी बीमारियों सहित और भी कई अन्य बीमारियों को उपचार किया जा रहा है। शहर के रूड़की जनकपुरी के निकट एपेक्स हॉस्पिटल का पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने फीता काटर उद्घाटन किया है। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा अपेक्स हॉस्पिटल अत्याधुनिक मशीनों द्वारा लोगों को सस्ता एवं अच्छा इलाज उपलब्ध करा रहा है मैं इस हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स को बधाई देता हूं और आशा करता हूं अपेक्स हॉस्पिटल में सभी डॉक्टर्स लगन मेहनत और ईमानदारी से मरीजों का उपचार करें तभी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अच्छा लाभ होगा। इस हॉस्पिटल में डॉ उमर फारूक एमबीबीएस एमडी डॉ निधि नेन और डायरेक्टर डॉ सरवर हुसैन हैं। डायरेक्टर सरवर हुसैन ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल में बाईपास, ईसीजी, आईसीयू, ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, बुखार, पेटरोग, हैपाटाईटिस, श्वास रोग, मिर्गी दौरा रोगी, बी.पी., मानसिक रोग, शुगर, पीलिया, संक्रमण रोग, नार्मल एवं सिजेरियन डिलीवरी, जेखिम गर्भावस्थ, बांझपन का इलाज, श्वेत प्रदर ल्यूकोरिया, मासिक धर्म की अनियमिताएं व अन्य समस्याएं, प्रसूति एवं स्त्री रोग, पित्ते की थैली, गुर्दे की पथरी, सूजन, फोडा, गांठ, थायरॉयड सर्जरी, लार ग्रंथि सर्जरी, आत्याधुनिक मशीन एवं उपकरणों से युक्त ऑपरेशन थिऐटर, बच्चों को मशीन में रखने की सुविधा, बच्चों को पीलिया की मशीन की सुविधा, बच्चों की सभी बीमारियों का ईलाज होता है। इस दौरान हॉस्पिटल में हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ के साथ हुसैन प्रधान, अमीर आलम, सलीम मैम्बर जिला पंचायत सदस्य, इमरान प्रधान, महसार राना, शारिक मैम्बर मु0नगर, महराज प्रधान, मूसा प्रधान, चौधरी राजीव, चौधरी राम मेहर, शेर मौहम्मद राव, अमीर अहमद राव, मौहम्मद अशरफ, काशिफ जमाल, अजमत अली आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

