_मुख्यमंत्री करेंगे देवबंद एटीएस सेंटर का शिलान्यास
_मुख्यमंत्री करेंगे देवबंद एटीएस सेंटर का शिलान्यास

देवबंद में बनने जा रहे एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें देवबंद आने का निमंत्रण दिया। संभावना जताई जा रही है दूसरे नवरात्रि पर मुख्यमंत्री देवबंद आ सकते हैं।_
_विधायक कुंवर बृजेश ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर देवबंद में प्रस्तावित एटीएस ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करने का निमंत्रण दिया। संभावना जताई जा रही है दूसरे नवरात्रि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवबंद आएंगे। विधायक कुंवर कुंवर बृजेश सिंह ने बताया लखनऊ में मुलाकात के दौरान देवबंद में एटीएस सेंटर के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को उन्होंने धन्यवाद दिया। इसके अलावा देवबंद का नाम देववृंद करने की मांग भी रखी। विधायक ने बताया मुख्यमंत्री ने देवबंद आने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। जल्द ही मुख्यमंत्री देवबंद एटीएस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। ज्ञात रहे कि प्रदेश के आठ स्थानों पर यूपी सरकार ने एटीएस ट्रेनिंग सेंटर खोलने के दिशा निर्देश जारी किए थे। जिनमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का देवबंद भी शामिल है। हालांकि देवबंद में एटीएस सेंटर बनाए जाने को लेकर सत्ता और विपक्ष के नेताओं में खींचतान भी चल रही है। देवबंद में मुख्यमंत्री के आने से पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर से गर्माएगी।_
?? *_बजरंग दल ने भी भेजा था निमंत्रण_*
_बजरंग दल के पश्चिमी प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर देवबंद में एटीएस सेंटर की नीव रखने के लिए निमंत्रण भेजा था। इसके अलावा भाजपा संगठन के भी नेता मुख्यमंत्री को देवबंद एटीएस सेंटर के शिलान्यास करने का निमंत्रण भेज चुके हैं।_