अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा नगर पंचायत शाहपुर में संचालित रैन बसेरे एवं अलाव स्थलों का किया गया निरीक्षण
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा नगर पंचायत शाहपुर में संचालित रैन बसेरे एवं अलाव स्थलों का किया गया निरीक्षण

22 जनवरी 2026| मुजफ्फरनग -| शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार द्वारा अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत नगर पंचायत शाहपुर क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों एवं ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत शाहपुर में रैन बसेरों की स्थिति का जायजा लिया तथा वहां ठहरे जरूरतमंद एवं निराश्रित व्यक्तियों से बातचीत कर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी रैन बसेरों में कंबल, गर्म पानी, साफ-सफाई, प्रकाश एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएं, ताकि ठंड से किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो।
अपर जिलाधिकारी श्री गजेंद्र कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप सुचारू रूप से संचालित रहें। *उन्होंने तहसीलदार बुढ़ाना श्री महेंद्र कुमार* को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखें।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि सड़क किनारे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर खुले में सो रहे जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरों में शिफ्ट कराया जाए तथा उन्हें ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

